Article

शरद पवार के हिंसाब से संविधान ख़तरे में, मोदी के रूप में दिखता है नया पुतिन!

 23 Apr 2024

चुनावी  सभा में मुसलमानों के ख़िलाफ़ पीएम मोदी की अभद्र टिप्पड़ी के बाद सियासी पारा काफ़ी बढ़ गया है। विपक्ष ने अपनी कड़ी प्रतिकिया दी है। यहाँ तक कि एनसीपी(एससीपी) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कर दी है। शरद पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित  चुनावी रैली के दौरान कहा कि देश में मोदी के रूप में एक नया पुतिन पैदा हो रहा है। शरद पवार ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में एंट्री लेते है तो डर की भावना स्पष्ट दिखाई देती है। उन्हें डर है कि भारत को नया पुतिन न मिल जाए।



 प्रधानमंत्री काम की बात नहीं करते


शरद पवार ने रैली में पुराने प्रधानमंत्रियों से पीएम मोदी की तुलना करते हुए कहा “ जवाहरलाल नेहरू अपने भाषणों में नए भारत के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते थे। मैंने कई प्रधानमंत्रियों को करीब से देखा है। मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव और डॉक्टर मनमोहन सिंह तक लगभग इन सभी प्रधानमंत्रियों का कामकाज देखा है। नेहरू के भाषण नए भारत के लिए फोकस वाले होते थे। मोदी के नेतृत्व में दृष्टिकोण का अभाव दिखाई देता है। पीएम मोदी अपने भाषणों में केवल विपक्ष की आलोचना करते है। मोदी अपने भाषणों में अपनी सरकार के 10 साल के कार्यों का जिक्र क्यों नहीं करते? मोदी ने लोगों के लिए क्या किया है?” 


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी एक दशक से सत्ता में नहीं है। लेकिन मोदी फिर भी उस पर हमला करते रहते है। मोदी कांग्रेस को देश के विकास में बाधा डालने वाली दीवार बताते है। यह कोई बुद्धिमानी वाली बात नहीं है। पवार ने कहा कि कुछ दल विपक्ष में है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन दलों पर देश के प्रमुख मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है। अगर मोदी इस तरह की सोच रखते है, तो यह हमारे देश के लिए अच्छी बात नहीं।



 संविधान बदलने की कोशिश

शरद पवार ने प्रधानमंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि बीजेपी इसलिए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आना चाहती ताकि संविधान को बदला जा सका। उन्होंने कहा देश में हो रही तानाशाही और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करना पड़ेगा। शरद पवार ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के कारण ही यह देश सुरक्षित रहा है। इसकी रक्षा करना हमारा काम है। शरद पवार ने कहा बीजेपी का काम सिर्फ नेताओं को खरीद कर सरकार हासिल करना और पार्टी में बटवारा करने का है।